Site icon Hindi Dynamite News

बीएचयू छात्रा दुष्‍कर्म मामले में कांग्रेस ने चार सूत्री ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस पार्टी की जिला एवं महानगर इकाई ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय के निकट धरना दिया और चार सूत्री मांग सौंपी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएचयू छात्रा दुष्‍कर्म मामले में कांग्रेस ने चार सूत्री ज्ञापन सौंपा

वाराणसी (उप्र) : कांग्रेस पार्टी की जिला एवं महानगर इकाई ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय के निकट धरना दिया और चार सूत्री मांग सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और यहां रविंद्रपुरी इलाके में उनका जनसंपर्क कार्यालय है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग कर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी ।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग के पहले ही रोक दिया गया और कुछ देर वहीं धरना प्रदर्शन के करने के बाद प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर वापस चले गए।

काशी हिंदू विश्विद्यालय के आईआईटी परिसर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के तीनों आरोपियों के भाजपा पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आने पर वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय के पास धरना दिया।

शुक्ला ने बताया कि इस दौरान पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका तो वह वहीं बैठ गये और धरना प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंप पर वापस लौट गए।

इस दौरान कांग्रेस महानगर इकाई के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पत्रकारों से कहा कि ''हमने आज अपनी चार सूत्रीय मांग वाली ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपी है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमारी मांग है कि पीड़ित छात्रा के लिए प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाये ।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर आरोप लगाया था कि इस मामले में भाजपा के लोग शामिल हैं, और इसके बाद उन पर सत्ता के दबाव में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।

चौबे ने कहा कि इस संबंध में हमारी मांग है कि सरकार प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगते हुए मुकदमा वापस ले।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी मांग है कि इन 60 दिनों तक कौन-कौन लोग आरोपियों को बचाने में लगे थे, इसकी एक कमेटी बना कर जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दी जाय।

वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।

 

Exit mobile version