Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat Election: कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किये 43 उम्मीदवार, देखिये पहली सूची

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat Election: कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किये 43 उम्मीदवार, देखिये पहली सूची

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।कांग्रेस के चुनाव प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने शुक्रवार देर रात गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पहली सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिया है, उनमें घाटियोदिया से अमीबेन याज्ञनिक, राजकोट दक्षिण से हितेशभाई वोरा, गांधीधाम से भारत सोलंकी, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल शामिल हैं।

गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को तथा शेष 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है।

चुनाव परिणाम आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ घोषित होंगे।(वार्ता)

Exit mobile version