Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी में बिजली संकट के मामले को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

बिजलीकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्‍यक्ष अजय राय की अगुवाई में शनिवार को बिजली संकट को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी में बिजली संकट के मामले को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश): बिजलीकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्‍यक्ष अजय राय की अगुवाई में शनिवार को बिजली संकट को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को संवेदनहीन और जनता विरोधी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की।

लहुराबीर के आजाद पार्क में शनिवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को कर्मचारियों और जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द इसका उचित समाधान निकालना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि आज बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा है बिजली न आने के वजह से जलापूर्ति भी बाधित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजलीकर्मियों को धोखा दिया है और ऊर्जा मंत्री के साथ लिखित समझौते के बावजूद उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है।

राय ने आंदोलनकारी बिजली कर्मियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Exit mobile version