CBI में मचे बवाल को लेकर PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गये राहुल गांधी..
सीबीआई में मचे घमासान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसमें उबाल ला दिया है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर CBI मुद्दे को लेकर कड़ा तंज कसा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने क्या-क्या बोला..
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सीबीआई मामले में मचे बवाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नियम को तोड़कर CBI के डायरेक्टर को हटाया गया है।
यह भी पढ़ेंः क्या है सीबीआई का पूरा विवाद.. पढ़िये इस खबर में..
राफेल की जांच के लिये सीबीआई निदेशक को हटाया गया है। सीबीआई के डायरेक्टर को हटाने के पीछे सबूतों को मिटाने की साजिश रची जा रही हैं। चौकीदार ने भ्रष्टाचार कर दिया है यह इस मामले में साफ-साफ दिख रहा है।
यह भी पढ़ेंः CBI में मचे घमासान में नया मोड़, आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी
The charge of CBI has been given to a man who has cases registered against him. Why? Because the PM can control him and that no inquiry can be conducted into #Rafale: Rahul Gandhi pic.twitter.com/zjB562aOR8
— ANI (@ANI) October 25, 2018
राहुल गांधी ने सीबीआई में मचे बवाल को लेकर इसे राफेल मुद्दे से जोड़ा है। राहुल ने कहा कि पीएम को पता है कि जिस दिन राफेल घोटाले की जांच शुरू हो जायेगी उस दिन वो खत्म हो जायेंगे। क्योंकि सौदे में उनकी भूमिका की जांच होनी थी। सीबीआई डायरेक्टर को हटाना साफ तौर पर सबूत मिटाने की कोशिश है जबकि उन्हें हटाने का अधिकार पीएम के पास नहीं है।
यह भी पढ़ेंः जानिये.. CBI में मचे घमासान को लेकर क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली
पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुये राहुल गांधी ने कहा कि CBI राफेल घोटाले में जांच शुरू करने वाली थी इसलिए रात के 2 बजे पीएम ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया। राफेल घोटाले की जांच शुरू न हो पाये इसलिए सीबीआई डायरेक्टर को गलत तरीके से हटाया।
यह भी पढ़ें |
केरल की बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से एक खास अपील
Appointment&removal CBI director is done by a committee of 3 people PM, CJI and Leader of Opposition. But at 2 am in the night, the CBI director was removed. This is an Insult to the constitution, insult to CJI, insult to people of India and is illegal&criminal: Rahul Gandhi pic.twitter.com/xTe6A99yFW
— ANI (@ANI) October 25, 2018
उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को रात 2 बजे हटाया गया, जिसकी मुख्य वजह राफेल डील में भ्रष्टाचार है। राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति 3 लोगों की समिति करती है-पीएम, विपक्ष के नेता और सीजेआई।
यह भी पढ़ेंः नागेश्वर राव बने सीबीआई के अंतरिम निदेशक
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से सीबीआई के डायरेक्टर को रात 2 बजे हटाया, यह भारत के संविधान, सीजेआई, विपक्ष के नेता और भारत के लोगों का अपमान है। यह गैरकानूनी और आपराधिक है। उन्होंने एम. नागेश्वर राव को सीबाआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाये जाने पर भई सवाल उठाये।