Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सरकार युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली होने के बावजूद केंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने के नाम पर युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सरकार युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली होने के बावजूद केंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने के नाम पर युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की विरोधी है, जिस वजह से वह खाली पदों को नहीं भर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की प्राथमिकता कभी भी ख़ाली पद भरने की नहीं रही है। 2014 के मुक़ाबले केंद्र सरकार में सिविलियन नौकरियों के ख़ाली पद दोगुना हो गए हैं। सरकारी महकमों में कुल मिलाकर 30 लाख़ पद ख़ाली हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संवेदनहीन मोदी सरकार दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की विरोधी है, तभी वह इन ख़ाली पदों को नहीं भर रही ! कुछ हज़ार भर्ती पत्र बांटकर, मोदी जी वाहवाही बटोरने की क़वायद में, युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं !’’

Exit mobile version