नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत के अंदर 62 फ़ीसदी आबादी किसानों की है और वही किसान अब मोदी राज में मरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार विकास के दावे तो करती है, परन्तु उसका कोई भी दावा धरातल पर नजर नहीं आता है, सिर्फ केवल जुमलेबाजी के दम पर यह सरकार अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है।
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज महाराष्ट्र में किसान 72 घंटे की यात्रा करने के बाद लाखों की संख्या में मुंबई के आजाद मैदान में इकट्ठे है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को बनारस में नौका विहार करने से ही फुर्सत नहीं है।

