कांग्रेस नेता ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को लिया आड़े हाथ, लगाये ये आरोप

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा की गठबंधन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने जनता के पीठ और सीने में खंजर घोंपा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2023, 7:07 PM IST

जींद:  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा की गठबंधन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने जनता के पीठ और सीने में खंजर घोंपा है।

उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का भी आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में 42 बार प्रश्नपत्र लीक हुए, तीन बार जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।

जींद जिले में आयोजित ‘हुंकार’ रैली को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा शासन में हुए प्रत्येक ‘घोटाले’ की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जींद के लोगों ने (चौटाला परिवार की) चौथी पीढ़ी के एक ऐसे जवान को चुना जो भाजपा कि खिलाफ वोट लेकर उसी की गोद में जा बैठा।

Published : 
  • 23 July 2023, 7:07 PM IST

No related posts found.