Site icon Hindi Dynamite News

Congress leader Surjewala: हरियाणा में फैल रही है मादक पदार्थ की समस्या, नींद में है खट्‌टर सरकार.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में नशीले पदार्थों का खतरा अपना पैर पसार रहा है, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार नींद में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Congress leader Surjewala: हरियाणा में फैल रही है मादक पदार्थ की समस्या, नींद में है खट्‌टर सरकार.

चंडीगढ़:  कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में नशीले पदार्थों का खतरा अपना पैर पसार रहा है, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार नींद में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों, खासकर हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम की लत का अभूतपूर्व प्रसार, हरियाणा के युवाओं के जीवन के लिए एक आसन्न खतरा पैदा करता है। सुरजेवाला ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘ ‘उड़ता हरियाणा’ अब एक कड़वी सच्चाई है। राज्य अब नशीले पदार्थों की खपत और परिवहन का केंद्र बन गया है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नींद में है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ड्रग माफिया का जाल फैलने से राज्य की शांति और सुरक्षा को अभूतपूर्व खतरा है।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ‘‘ड्रग माफिया की व्यापक पहुंच और पैठ तथा राज्य में नशीले पदार्थों के कारण बिगड़ती स्थिति से बेखबर हैं।’’

सुरजेवाला ने दावा किया कि ड्रग माफिया का जाल पूरे राज्य में सिरसा, फतेहाबाद और अंबाला से लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक फैल गया है।

 

Exit mobile version