Site icon Hindi Dynamite News

व्हाइट पेपर जारी कर बोले राहुल गांधी- कोरोना की तीसरी लहर आनी तय, गलतियों को सुधारे सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 में सरकार के प्रबंधन को लेकर एक व्हॉइट पेपर रिलीज किया। इस मौके पर राहुल ने कोरोना को लेकर सरकार को पिछली गलतियां सुधारने की सलाह दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
व्हाइट पेपर जारी कर बोले राहुल गांधी- कोरोना की तीसरी लहर आनी तय, गलतियों को सुधारे सरकार

नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी को लेकर जारी चर्चाओं के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 में सरकार के प्रबंधन को लेकर एक व्हॉइट पेपर रिलीज किया। इस मौके पर राहुल ने कोरोना को लेकर सरकार को पिछली गलतियां सुधारने की सलाह दी। वर्चुअल तरीके मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आनी तय है, ऐसे में केंद्र सरकार को अपनी गलतियों को दुरुस्त करने की भी बात कही। 

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस जारी है, डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या-क्या बोले राहुल गांधी

व्हाइट पेपर जारी करते राहुल गांधी ने कहा कि इसमें देश में तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में है। दूसरी लहर में सरकार की तरफ से काफी कमियां रही है। दूसरी वेब में कोरोना से प्रभावित लोगों को आर्थिक रूप से मदद दी जाए, ताकि जब थर्ड वेव आए तो आम लोगों को कम से कम परेशानी हो। राहुल ने कहा कि सरकार को मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए, जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें मदद दी जाए।

राहुल गांधी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चेताया था, लेकिन सरकार ने समय रहते इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही कोई एक्शन नहीं लिया। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है, लेकिन इसके बावजूद भी हम फिर से वही गलती कर रहे हैं। सरकार को समय रहते तैयारी करने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि ऑक्सीजन के कारण देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई। पीएम मोदी के आसूं भी कोरोना से मारे गये लोगों के परिजनों के आंसुओं को नहीं रोक नहीं सके। राहुल ने कहा कि इन आसुंओं को केवल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने से रोका जा सकता था।

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सिर्फ वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है, बीते दिनों वैक्सीनेशन में अच्छा काम हुआ। लेकिन, ऐसा सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि हर रोज़ होना चाहिए ताकि सभी को टीका लग सके। राहुल बोले कि वैक्सीनेशन के मामले में राज्यों को बीजेपी-कांग्रेस में ना बांटें, हर किसी को टीका लगना जरूरी।

राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ भारत में ही प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देने पड़ रहे हैं, बाकी देशों में हर जगह मुफ्त में टीका लग रहा है। देश के लोगों को पूरी तरह मुफ्त टीका मिलना चाहिये। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी पहले भी मार्केटिंग में घुसे हुए थे, जिसका नतीजा देश ने भुगता है।

Exit mobile version