Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कैंसर से पीड़ित, ट्वीट कर दी जानकारी, जेल में बंद पति के लिए किया भावुक पोस्ट

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कैंसर से पीड़ित, ट्वीट कर दी जानकारी, जेल में बंद पति के लिए किया भावुक पोस्ट

चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है।

नवजोत कौर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘वह (नवजोत सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में हैं, जो उन्होंने नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं।’’

नवजोत कौर ने कहा, ‘‘बार-बार आपको न्याय से वंचित किया जाता देख रही हूं और आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर दूसरे चरण में है। इसका आज ऑपरेशन करा रही हूं। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।’’

अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला केंद्रीय कारागार में एक साल जेल की सजा काट रहे हैं।

Exit mobile version