Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Politics: जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानिए क्या बोले

जालंधर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राज्य में शराब एवं रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि यह ‘‘झूठ बेचकर’’ सत्ता में आयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Politics: जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानिए क्या बोले

चंडीगढ़: जालंधर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राज्य में शराब एवं रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि यह ‘‘झूठ बेचकर’’ सत्ता में आयी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर राज्य पर ऋण के बोझ को बढ़ा दिया।

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का जनवरी में निधन हो जाने के कारण जालंधर सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को होना है।

कांग्रेस ने इस सीट से चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को, जबकि आप ने सुशील रिंकू को उम्मीदवार बनाया है।

जालंधर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप पंजाब में लोगों को ‘झूठ बेचकर’ सत्ता में आयी। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, पंजाब के लोग ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।’’

सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा पूरा नहीं किया है।

सिद्धू ने कहा, आप ने वादा किया था कि वह सत्ता में आने के एक महीने के भीतर मादक पदार्थ की बुराई खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि लेकिन अब पंजाब ‘‘मादक पदार्थों का सागर’’ बन गया है। गौरतलब है कि 1988 के रोड रेज के एक मामले में करीब 10 महीने तक जेल में रहने के बाद सिद्धू एक अप्रैल को पटियाला केन्द्रीय कारगार से रिहा हुए।

राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप ने शराब माफिया को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन अब राज्य की शराब माफिया ने शराब की कीमतों में 25 फीसदी की वृद्धि कर दी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने आरोप लगाया, ‘‘आप इस माफिया का संरक्षक और प्रमुख है।’’

बिजली के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा, ‘‘आपने जब (300 यूनिट तक) बिजली मुफ्त कर दी, तो क्या आपने जनता को बताया था कि पीएसपीसीएल (पंजाब राज्य विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड) को गिरवी रखने वाले हैं? पीएसपीसीएल पर बैंकों का 20,000 करोड़ रुपये बकाया है।’’

Exit mobile version