Site icon Hindi Dynamite News

नवजोत सिंह सिद्धू रिहा, 10 माह बाद आये जेल से, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत, जानिये क्यों हुई थी सजा

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में अपनी सजा काटने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नवजोत सिंह सिद्धू रिहा, 10 माह बाद आये जेल से, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत, जानिये क्यों हुई थी सजा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मौत मामले में 10 माह की अपनी सजा काटने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आ गये हैं।

पूर्व क्रिकेटर की रिहाई पर उनका भव्य स्वागत करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के कई नेता और समर्थक जेल के बाहर एकत्र हुए और ‘नवजोत सिद्धू जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

सिद्धू (59) के स्वागत के लिए जेल के बाहर खड़े उनके समर्थकों ने ढोल बजाने वालों का भी प्रबंध किया है।

करण ने कहा कि पिछला कुछ समय उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा, लेकिन अब उनके पिता को जेल से रिहा होता देखकर उन्हें खुशी हो रही है।

नवजोत सिद्धू के स्वागत के लिए समर्थकों ने पटियाला शहर में कई जगहों पर उनके पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं।

सिद्धू को वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेज दिया गया था।

Exit mobile version