Site icon Hindi Dynamite News

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देखिए क्या बोले महराजगंज के पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आज डाइनामाइट न्यूज आपकी मुलाकात करा रहा है पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह से। इनसे जानेंगे जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है कांग्रेस की रणनीति
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देखिए क्या बोले महराजगंज के पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह

महराजगंजः जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में अपनी और पार्टी की रणनीति को लेकर डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत के दौरान पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा की जब हम सांसद थे तो महराजगंज को जनपद का दर्जा और नगर पालिका हमने दिलवाते हुए इस जनपद को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा। 

उन्होंने यह भी कहा कि सदर तहसील के चेहरी में हम एक बड़ा प्लांट बैठवाने वाले थे लेकिन उसी दौरान चुनाव हार गए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हर चुनाव राम के नाम पर लड़ती आई है और अब मंदिर बन गया तो बीजेपी का खेल खत्म हो गया।

बुधवार को डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पहुंचे पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह

गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़ी पार्टियों को दिल बड़ा करना पड़ेगा, इस पर बोलते हुए कहा कि यह हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि आगे की क्या रणनीति रहेगी।

आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने हमारे ऊपर विश्वास जताया तो इस बार चुनाव लडूंगा। 

Exit mobile version