Site icon Hindi Dynamite News

Priyanka Gandhi: सेल्फ आइसोलेशन में गईं प्रियंका गांधी, देखिये VIDEO, चुनावी रैलियां रद्द, रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सेल्फ आइसोलेशन में चलीं गई हैं। उनके पति राबर्ट बाड्रा की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Priyanka Gandhi: सेल्फ आइसोलेशन में गईं प्रियंका गांधी, देखिये VIDEO, चुनावी रैलियां रद्द, रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सेल्फ आइसोलेशन में चलीं गई हैं। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके पति रॉबर्ट बाड्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। प्रियंका गांधी ने असम समेत अन्य राज्यों में प्रस्तावित चुनावी रैलियों को फिलहाल रद्द कर दिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर खुद आइसोलेशन में जाने की जानकारी दी है। 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा “हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ।”

Exit mobile version