Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस ने राजस्थान समेत इन राज्यों के पार्टी प्रभारी बदले, इन नेताओं को सौंपी नई जिम्मेदारी

कांग्रेस ने हरियाणा, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारियों को बदल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढिये किनको दी गई नई जिम्मेदारी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस ने राजस्थान समेत इन राज्यों के पार्टी प्रभारी बदले, इन नेताओं को सौंपी नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली:  गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा और यूपी समेत 6 राज्यों के उपचुनाव के परिणाम सामने आने से ठीक पहले कांग्रेस ने
राजस्थान, हरियाणा तथा छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी प्रभारियों को बदल दिया है। कांग्रेस ने इस बदलाव के साथ ही नए पार्टी प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है।

नये फेरबदल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़, सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान तथा शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली के साथ हरियाणा के भी पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि इससे पहले अजय माकन (दिल्ली ), पी. एल. पुनिया (छत्तीसगढ़) और विवेक बंसल (राजस्थान) के प्रभारी थे। 

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है और सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा गया है।

हालांकि पार्टी ने इस फेरबदल के साथ ही अजय माकन, पी. एल. पुनिया और विवेक बंसल के कार्यों की है। पार्टी ने कहा कि इन नेताओ ने अपने प्रभार वाले प्रदेशों में पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह सप्पाल को पार्टी के प्रभारी प्रशासन पवन कुमार बंसल के साथ काम करने को कहा गया है।

Exit mobile version