Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, देश की ‘बदहाल अर्थव्यवस्था’ पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार

कांग्रेस ने शनिवार को मौजूदा केंद्र सरकार के तहत देश की अर्थव्यवस्था के बदहाल होने का आरोप लगाया और कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर ‘श्वेतपत्र’ जारी किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, देश की ‘बदहाल अर्थव्यवस्था’ पर श्वेतपत्र जारी करे सरकार

नयी दिल्ली:  कांग्रेस ने शनिवार को मौजूदा केंद्र सरकार के तहत देश की अर्थव्यवस्था के बदहाल होने का आरोप लगाया और कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर ‘श्वेतपत्र’ जारी किया जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह दावा भी किया कि पिछले नौ वर्षों में देश का कुल कर्ज 55 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 155 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘आज़ादी के बाद 67 साल में जहां 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 55 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया, वहीं नरेन्द्र मोदी जी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में इसको तिगुना करके 155 लाख करोड़ पहुंचा दिया। इसका मतलब यह है कि वर्ष 2014 से अब तक हमारे देश का क़र्ज़ा 100 लाख करोड़ से भी ज़्यादा बढ़ गया है।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘‘आज हर हिंदुस्तानी पर, मतलब पैदा हुए नवजात शिशु के सिर पर भी क़रीब 1.2 लाख रुपये का क़र्ज़ है।’’

सुप्रिया ने यह दावा भी किया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और कर्ज का अनुपात 84 प्रतिशत हो गया है।

उनके मुताबिक, ‘‘देश के 23 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से नीचे हैं, 83 प्रतिशत लोगों की आय घटी है, एक साल में क़रीब 11,000 से ज़्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग बंद हुए हैं, लेकिन अरबपतियों की संख्या पिछले दो वर्षों में 102 से बढ़कर 166 हो गई है!’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के कुल जीएसटी का 64 प्रतिशत हिस्सा गरीब लोग दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मांग करते हैं कि सरकार बिना विलंब के हिंदुस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था पर एक श्वेतपत्र जारी करे।’’

Exit mobile version