Site icon Hindi Dynamite News

ईडी जांच की आंच से बौखलाई कांग्रेस, कोई कानून से ऊपर नहीं,जानिये पूरा मामला

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सरकार खुद के राज में जिन संस्थाओं को सर्वोच्च मानती थी आज उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर शक होता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईडी जांच की आंच से बौखलाई कांग्रेस, कोई कानून से ऊपर नहीं,जानिये पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सरकार खुद के राज में जिन संस्थाओं को सर्वोच्च मानती थी आज उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर शक होता है।

उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस को यह ध्यान रखना चाहिए कि संविधान और कानून से ऊपर कोई भी नहीं है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘आज देश के अंदर संविधान है और संवैधानिक तौर पर केन्द्रीय एजेंसी हो या राज्य की एजेंसी हो उनकी जांच में बाधा पैदा करने की नीयत के साथ प्रदर्शन और धमकी भरे वक्तव्य देना.. मैं समझता हूं ये संघवाद को कमजोर करने की बात है।’’

प्रश्नपत्र लीक सहित कथित भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन करने संबंधी बयान पर भाजपा नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस इसलिये बौखलाई हुई है कि अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा और असली किरदारों के चेहरे से अब नकाब हटेगा.. सारी बात सामने आ जायेगी।’’

उल्‍लेखनीय है कि ईडी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले से जुड़े कथित धनशोधन की जांच के तहत सोमवार को राज्य के कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।

राठौड़ ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया क‍ि उसने किसानों के वोट बटोरकर उनके साथ धोखा किया है और सरकार का अब किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

भाजपा नेता ने दावा किया,‘‘1.13 लाख किसानों के खाते एनपीए हो चुके हैं, जिनकी जल्द ही जमीनें नीलाम होने वाली हैं। अन्‍नदाताओं की यह बदहाली कांग्रेस सरकार को ले डूबेगी।’’

Exit mobile version