Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पात्रों को आवास नही मिलने पर मुख्यमंत्री जनता दरबार में की गई शिकायत, फिर भी नही हुई कोई सुनवाई

मुख्यमंत्री जनता दर्शन में की गई शिकायत के बाद भी पात्रों को किया अपात्र किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पात्रों को आवास नही मिलने पर मुख्यमंत्री जनता दरबार में की गई शिकायत, फिर भी नही हुई कोई सुनवाई

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना गरीबों को पक्की छत मुहैया करवाने के लिए सरकार व अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे ताकि कोई पात्र आवास से वंचित न हो लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के चलते गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है। जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे एक गरीब परिवार ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन मे आवास को लेकर फ़रियाद की। उसकी फ़रियाद भी सुनी गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर उसको आवास से वंचित कर दिया।

जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के करैलिया गांव की रहने वाली सावित्री पत्नी दीपेन्द्र ने 24/8/2022 को मुख्यमंत्री जनता दर्शन में पक्की छत को लेकर अपनी फ़रियाद मुख्यमंत्री को सुनाई। उसकी फ़रियाद भी सुनी गई और जिम्मेदारों को जांच भी मिली लेकिन जिम्मेदारों ने उसका दो मंजिला मकान दिखाकर उसे अपात्र घोषित कर दिया। जिसके बाद पीड़िता दर ब दर भटक रहीं।

मामले मे ग्राम प्रधान संतलाल से जब डाइनामाइट न्यूज की टीम ने पूछा तो उन्होनें बताया कि महिला पूरी तरह आवास के लिए पात्र है। उसके पास दो मंजिला मकान नहीं है वो अपने पुश्तैनी खपरैल के मकान मे रहती है। जाच टीम के द्वारा फोटो टैग करते समय गलती से दूसरे का मकान आ गया,जिस कारण वो अपात्र हो गई।

मामले मे जब डाइनामाइट न्यूज ने ग्राम विकास अधिकारी गुड्ड पासवान से पूछा तो उन्होनें कहा सावित्री देवी के पास दो मंजिला मकान है,वो इसे प्रूफ कर सकते है। उसका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची मे भी नहीं था। उन्होंने कहा वो अभी सहकारी समिति के चुनाव मे व्यस्त है।

Exit mobile version