Site icon Hindi Dynamite News

पत्नी की जगह पर पति ने लगाई हाजिरी

सुल्तानपुर में गरीबों के लिए राशन कार्ड के सत्यापन कार्यक्रम में कार्यकत्री की जगह पर उसका पति उपस्थित हुआ। इसके बाद सत्यापन में गड़बड़झाले के मामले में घिर गया। जानिए क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पत्नी की जगह पर पति ने लगाई हाजिरी

सुल्तानपुर: प्रशासन की तरफ से शहर में गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए कार्ड सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें कार्यकत्री की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन मौके पर कार्यकत्री के पति कार्ड का सत्यापन करते नजर आए। इसका परिणाम ये निकला कि जांच के अभाव में पात्रों को कार्ड नहीं मिल रहा है।

विकासखण्ड कुड़वार के ग्रामसभा गजेडही के निवासी जिगर सुल्तानपुरी ने डीएम हरेंद्र वीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र दिया है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामसभा में तैनात आंगनबाडी कार्यकत्री अन्नू पाण्डेय पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। पत्र में लिखा गया है कि शासन के निर्देश पर राशन कार्ड सत्यापन के लिए प्रशासन द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्री अन्नू पाण्डेय को लगाया गया है लेकिन वो स्वयं राशन कार्डों के सत्यापन के लिए न जाकर पति बृजेश पाण्डेय से सत्यापन का कार्य करवा रही है।

100-200 में होता खेल

आंगनबाडी कार्यकत्री का पति सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए बगैर जांच किए अपात्र लोगों को पात्र दिखाते हुए गरीब और पात्र लोगों का नाम सूची से काट दे रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम से मौखिक रूप से बताया कि इस गड़बड़झाले में 100-200 रुपए की उगाही भी की जा रही है।

डीएम बोले गम्भीर मामला

इस मामले पर डीएम हरेंद्रवीर सिंह ने शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए पत्र को ले लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये गम्भीर मामला है। इसके लिए जांच कराकर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाएगी।

Exit mobile version