Site icon Hindi Dynamite News

महात्मा गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के खिलाफ शिकायत, जानिये पूरा मामला

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए हिंदुवादी नेता संभाजी भिड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस के समक्ष बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महात्मा गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के खिलाफ शिकायत, जानिये पूरा मामला

पुणे: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए हिंदुवादी नेता संभाजी भिड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस के समक्ष बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिड़े पर जुलाई के आखिरी सप्ताह में अमरावती जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में महात्मा गांधी के वंश के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

उनकी टिप्पणी के बाद, श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन के संस्थापक भिड़े के खिलाफ अमरावती और नासिक में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

तुषार गांधी ने वकील असीम सरोदे और अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को पुणे शहर के डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने जाकर भिड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 (मानहानि), 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।

गांधी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भिड़े ने न केवल बापू (महात्मा गांधी) के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है, बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य के गृह मंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’’

गांधी ने बताया कि उन्होंने भिड़े के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है और उनके खिलाफ शिकायत दायर की है।

डेक्कन पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें गांधी की ओर से शिकायती पत्र मिला है और हम इस पर गौर कर रहे हैं।’’

भिड़े को पहले भी अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।

नवी मुंबई पुलिस ने गौतम बुद्ध, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और पेरियार नायकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों की शिकायत के बाद सात अगस्त को संभाजी भिड़े के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Exit mobile version