Site icon Hindi Dynamite News

‘कृत्रिम मेधा, अन्य उभरते क्षेत्रों से प्रतिस्पर्धा कानून के समक्ष आ रही चुनौतियां’

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज गोविल ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा और कुछ अन्य उभरते क्षेत्र प्रतिस्पर्धा कानून तथा नीति के लिए अधिक चुनौतियां पेश करते हैं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘कृत्रिम मेधा, अन्य उभरते क्षेत्रों से प्रतिस्पर्धा कानून के समक्ष आ रही चुनौतियां’

नयी दिल्ली:  कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज गोविल ने शुक्रवार को कहा कि कृत्रिम मेधा और कुछ अन्य उभरते क्षेत्र प्रतिस्पर्धा कानून तथा नीति के लिए अधिक चुनौतियां पेश करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आठवें ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन में समापन भाषण देते हुए गोविल ने डिजिटल बाजारों में संभावित प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए घटना से पहले अनुमान के आधार पर कदम उठाने का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच प्रतिस्पर्धा पर सहयोग को बढ़ावा देने के सकारात्मक वैश्विक परिणाम होंगे।

 

Exit mobile version