Site icon Hindi Dynamite News

गंगटोक होगा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का सम्मेलन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बृहस्पतिवार (23 फरवरी) को गंगटोक में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन 3 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गंगटोक होगा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का सम्मेलन

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बृहस्पतिवार (23 फरवरी) को गंगटोक में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन 3 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सचिवालय के बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी, सांसद, सिक्किम विधानमंडल के सदस्य आदि इस भाग लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस दो दिवसीय सम्मेलन में संसद और विधान सभा को जनता/नागरिकों के लिए अधिक सुलभ बनाने, नशीली दवाओं का दुरुपयोग, साइबर आक्रामकता जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 24 फरवरी को समापन भाषण देंगे।

Exit mobile version