Site icon Hindi Dynamite News

CWG: मेरी कॉम ने भारत को दिलाया 18वां गोल्ड मेडल

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वें दिन देश की महिला मुक्केबाज मेरीकॉम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CWG: मेरी कॉम ने भारत को दिलाया 18वां गोल्ड मेडल

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।  कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वें दिन देश की महिला मुक्केबाज मेरीकॉम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। 

मेरी कॉम ने महिलाओं के 48 किलो ग्राम भार वर्ग के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से हराकर इस गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। भारत के खाते में अब तक कुल 46  मेडल आ चुके हैं। वह 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

 मेरी कॉम के गोल्ड मेडस जीतने के बाद पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।

Exit mobile version