Site icon Hindi Dynamite News

CWG 18 में भारतीय खिलाड़ियों का अव्वल प्रदर्शन: मनु और हिना ने दो मेडलों पर साधे निशाने, रवि को ब्रान्ज

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमलवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश को कई खेलों में पदक दिलाया। चौथे दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर पर कब्जा कर भारत को पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CWG 18 में भारतीय खिलाड़ियों का अव्वल प्रदर्शन: मनु और हिना ने दो मेडलों पर साधे निशाने, रवि को ब्रान्ज

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमलवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश को कई खेलों में पदक दिलाया। चौथे दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर पर कब्जा कर भारत को पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।  पूनम यादव द्वारा भारत को पांचवा गोल्ड दिलाने के बाद आज शूटिंग में भी मनु भाकर ने गोल्ड और हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

महिलाओं के 110 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर और हिना सिद्धू ने भारत को दो मेडल दिलाए। 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता, वहीं हिना सिद्धू ने दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मनु ने 240.9 अंक हासिल किए और हिना को 234 अंक मिले।

इसके साथ ही भारत ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल हासिल कर लिये हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है।वे टलिफ्टिंग में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है।

भारतीय निशानेबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। रवि ने फाइनल में कुल 224.1 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 मेडल हासिल कर लिये हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है।

इससे पहले रविवार को भारत की पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग कैटिगरी में में भारत की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया। पूनम ने 69 किलो भारवर्ग में कुल 222 किलो वजन उठाया। स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में पूनम ने 122 किलो ग्राम वजन उठाया। पूनम ने स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो ग्राम वजन के साथ कुल 222 किलो ग्राम वजन उठाया।
 

Exit mobile version