महराजगंज: मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा द्वारा सीएम डैशबोर्ड की मासिक समीक्षा जनपद के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, मध्यान्ह भोजन व विद्यार्थियों की उपस्थिति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित संबंधित विभागों के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में ग्रेड बी अथवा उससे नीचे है उन योजनाओं में तत्काल जिम्मेदार अफसरों का जवाबदेही तय करते हुए जिलाधिकारी प्रगति को सुनिश्चित कराएं।

