जम्मू: सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उधमपुर में कमान अस्पताल का दौरा किया और एक दिन पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए दो पायलटों से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना का एक हेलीकॉप्टर किसी तकनीकी खामी के चलते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण इसमें सवार एक तकनीशियन की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सेना के कमांडर ने उधमपुर में कमान अस्पताल में पायलटों से मुलाकात की।
उन्होंने ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए उनकी तारीफ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होन की कामना की।श