Site icon Hindi Dynamite News

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल पायलटों से सेना के अफसरों ने की मुलाकात

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उधमपुर में कमान अस्पताल का दौरा किया और एक दिन पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए दो पायलटों से मुलाकात की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल पायलटों से सेना के अफसरों ने की मुलाकात

जम्मू: सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उधमपुर में कमान अस्पताल का दौरा किया और एक दिन पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए दो पायलटों से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना का एक हेलीकॉप्टर किसी तकनीकी खामी के चलते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण इसमें सवार एक तकनीशियन की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के कमांडर ने उधमपुर में कमान अस्पताल में पायलटों से मुलाकात की।

उन्होंने ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए उनकी तारीफ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होन की कामना की।

Exit mobile version