कॉमेडियन कपिल की मूवी फिरंगी का ट्रेलर रिलीज़

कॉमेडी के बदाशाह कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने वाले है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2017, 6:40 PM IST

मुंबई: कपिल शर्मा आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में नजर आते रहते है। परंतु कुछ समय से बीमार कपिल छोटे व बड़े पर्दे पर नज़र नही आ रहें थे। इस बार कॉमेडी के बदाशाह अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने वाले है।

हाल ही में फिल्म फिरंगी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसमें कॉमेडी किंग, कॉमेडी के साथ रोमांस भी करते नज़र आ रहे हैं। टेलीविजन पर कॉमेडी के झंडे गाड़ने के बाद कपिल ने दो साल पहले बिग स्क्रीन पर कदम रखा था। जितनी सफलता उनको कॉमेडी के शो में मिली उतनी बिग स्क्रीन पर हासिल नहीं हो पाई है।

उनकी यह फिल्म फिरंगी, साल 1920 का एक पीरियड ड्रामा है। ट्रेलर में कपिल एक बच्ची को कहानी सुनाते दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी में कपिल मंगा का किरदार निभा रहें है। कपिल के साथ इस मूवी में इशिता दत्ता और मोनिका गिल भी नज़र आएंगी।

फिल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी, आपको बता दें कि कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2015 में आई थी। अब एक बार फिर कपिल बिग स्क्रीन पर कॉमेडी का तड़का पेश करने के लिए तैयार हैं। इस मूवी में कपिल काफी अलग अंदाज में दिख रहे है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है। 

Published : 
  • 24 October 2017, 6:40 PM IST

No related posts found.