Site icon Hindi Dynamite News

अयोध्या पहुंचीं फिरोजाबाद की रंगबिरंगी चूड़ियां, भक्तों में होंगी वितरित

फिरोजाबाद से 10 हजार से अधिक रंगबिरंगी चूड़ियां बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं और राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अयोध्या पहुंचीं फिरोजाबाद की रंगबिरंगी चूड़ियां, भक्तों में होंगी वितरित

अयोध्या: फिरोजाबाद से 10 हजार से अधिक रंगबिरंगी चूड़ियां बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं और राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,'फ़िरोज़ाबाद अपने कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और इसकी चूड़ियां हर जगह प्रसिद्ध हैं। 10 हजार चूड़ियां मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी गई हैं। इन्हें ट्रस्ट द्वारा भक्तों में वितरित किया जाएगा ।''

उन्होंने कहा कि ये चूड़ियां हिंदू-मुस्लिम श्रमिकों की महीनों की मेहनत से तैयार होती हैं। इन चूड़ियों और कंगनों पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की तस्वीरें बनी हैं।

समारोह में आने वाली महिलाओं में इनका वितरण निशुल्क किया जाएगा।

Exit mobile version