Site icon Hindi Dynamite News

Coffee Day: कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने दिसंबर तिमाही में 434 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के एवज में दिये जाने वाले 433.91 करोड़ रुपये के ब्याज और मूल राशि को लौटाने में चूक की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coffee Day: कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने दिसंबर तिमाही में 434 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

नयी दिल्ली:  कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के एवज में दिये जाने वाले 433.91 करोड़ रुपये के ब्याज और मूल राशि को लौटाने में चूक की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नकदी संकट के कारण ब्याज और मूल राशि लौटाने में चूक हुई है।

सीडीईएल को कर्ज पर मूल राशि के लौटाने को लेकर 183.36 करोड़ रुपये देने थे, लेकिन वह इसकी अदायगी नहीं कर पाई। इसके अलावा वह इसपर 5.78 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान भी नहीं कर पायी।

गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के मामले में चूक राशि 200 करोड़ रुपये हैं। जबकि ब्याज 44.77 करोड़ रुपये है। यह राशि 31 दिसंबर को दी जानी थी, लेकिन कंपनी नहीं दे पायी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ब्याज और मूल राशि के भुगतान में चूक के कारण… बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने कंपनी को कर्ज वापस लेने का नोटिस भेजा है…।’’

 

Exit mobile version