Site icon Hindi Dynamite News

तटरक्षक बल ने डूब रही नौका को बचाया, छह मछुआरों को इस तरह मिला नया जीवन

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात तट से करीब 80 किलोमीटर दूर डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका में सवार छह मछुआरों को बचाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तटरक्षक बल ने डूब रही नौका को बचाया, छह मछुआरों को इस तरह मिला नया जीवन

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात तट से करीब 80 किलोमीटर दूर डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका में सवार छह मछुआरों को बचाया है। बल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक  आपात संदेश मिलने के बाद आईसीजी पोत आरुष ने बचाव अभियान को अंजाम दिया।

बयान के मुताबिक, ‘‘ आपात संदेश मिलने के बाद आईसीजी पोत अधिकतम गति के साथ मौके पर पहुंचा। उस समय नौका में पानी भर गया था और वह आंशिक रूप से डूब चुकी थी। जिंदगी बचाने को प्राथमिकता देते हुए मछुआरों को आईसीजी पोत पर लाया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘तटरक्षक बल के जवानों ने पम्प के जरिये नौका में भरे पानी को निकाला और पाया कि मछली रखने के स्थान पर छेद होने की वजह से रिसाव हो रहा था। जवानों ने इसके बाद नौका की मरम्मत की।’’

तटरक्षक बल की विज्ञप्ति के मुताबिक, नौका को परिचालन की स्थिति में लाने के बाद मछुआरों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version