Site icon Hindi Dynamite News

विशाखापत्तनम तट पर छह दिन से फंसे तमिलनाडु के 10 मछुआरों को तटरक्षक ने बचाया

बंगाल की खाड़ी में छह दिन से फंसे तमिलनाडु के 10 मछुआरों को भारतीय तटरक्षक द्वारा बचा लिया गया। दरअसल खाड़ी में उनकी नाव टूट गई थी, जिसकी वजह से मछुआरे वहां फंस गए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विशाखापत्तनम तट पर छह दिन से फंसे तमिलनाडु के 10 मछुआरों को तटरक्षक ने बचाया

विशाखापत्तनम: बंगाल की खाड़ी में छह दिन से फंसे तमिलनाडु के 10 मछुआरों को भारतीय तटरक्षक द्वारा बचा लिया गया। दरअसल खाड़ी में उनकी नाव टूट गई थी, जिसकी वजह से मछुआरे वहां फंस गए थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईसीजीएस आयुष ने इस बंदरगाह शहर के 83 मील पूर्व से उन्हें बचाया।

बचाव अभियान के बारे में अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''चेन्नई से संबंधित नाव में 10 मछुआरे थे। हमारे जहाजों में से एक आयुष तटीय गश्त पर था और हमें सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद हमने जहाज को नाव की ओर मोड़ दिया।''

अधिकारी ने बताया कि तटरक्षक जहाज, फंसी हुई नाव से करीब 90 मील दूर था। जहाज मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात साढ़े तीन बजे वहां पहुंचा।

तटरक्षक बल ने नाव की पहचान आईएफबी गणपति पेरुमल (मंजू माथा) के रूप में की, जो 24 अगस्त को चेन्नई के कासिमेडु बंदरगाह से समुद्र में गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जहाजों और विमानों को तैनात कर एक संयुक्त सतह व वायु समन्वित खोज अभियान के जरिए नाव का पता लगाया गया, जिसके बाद एमआरसीसी चेन्नई ने आयुष के वहां पहुंचने से पहले एक निकटवर्ती व्यापारी जहाज, एमवी जग राधा से नाव पर निगरानी रखने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि मछुआरों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर नाव को विशाखापत्तनम बंदरगाह तक खींचकर लाया गया।

अधिकारी के मुताबिक, बाद में मछुआरों को सुरक्षित मत्स्य विभाग को सौंप दिया गया।

Exit mobile version