Site icon Hindi Dynamite News

Coal India: कोल इंडिया ने विदेश में खनिज संपत्तियों का अधिग्रहण किया शुरु, जानिये पूरी योजना

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने परिचालन में विविधता लाने और मूल्य श्रृंखला को अधिक एकीकृत करने के लिए विदेश में लिथियम, कोबाल्ट और निकल जैसी खनिज संपत्तियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coal India: कोल इंडिया ने विदेश में खनिज संपत्तियों का अधिग्रहण किया शुरु, जानिये पूरी योजना

कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपने परिचालन में विविधता लाने और मूल्य श्रृंखला को अधिक एकीकृत करने के लिए विदेश में लिथियम, कोबाल्ट और निकल जैसी खनिज संपत्तियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने हाल में अलौह और महत्वपूर्ण खनिजों को अपने दायरे में शामिल करने के लिए अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) में संशोधन किया है। इससे नए क्षेत्रों में विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है। एमओए किसी कंपनी के संविधान का आधार है।

इससे पहले सीआईएल ने विदेश में कोयला संपत्तियों के अधिग्रहण का प्रयास किया था, जो सफल नहीं हो सका।

इस समय सीआईएल विदेश में विलय और अधिग्रहण के लिए उपयुक्त अवसरों की तलाश कर रही है। कंपनी के प्रबंधन ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों यह जानकारी दी।

यह रणनीतिक कदम आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है, जिसके जरिए इन महत्वपूर्ण खनिजों की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Exit mobile version