Site icon Hindi Dynamite News

केरल में चलती ट्रेन में शराब की टूटी बोतल से सहयात्री पर हमला, जानिये पूरी वारदात

केरल के शोरनुर रेलवे स्टेशन पर मारू सागर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति पर एक सह-यात्री ने कथित रूप से शराब की टूटी बोतल से वार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल में चलती ट्रेन में शराब की टूटी बोतल से सहयात्री पर हमला, जानिये पूरी वारदात

पलक्कड़: केरल के शोरनुर रेलवे स्टेशन पर  मारू सागर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति पर एक सह-यात्री ने कथित रूप से शराब की टूटी बोतल से वार किया। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने आरोपी सैयद को हिरासत में ले लिया जो अजमेर जा रही ट्रेन में एर्नाकुलम जिले के अलुवा में सवार हुआ था।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सैयद के हमले में यात्री देवदासन मामूली रूप से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मलप्पुरम जिल के पराप्पानानगाडी का रहने वाला है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आरोपी ट्रेन के सामान्य डिब्बे में सफर कर रहा था तथा आरपीएफ ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को जब पकड़ा गया तब वह नशे में था और डॉक्टरों ने भी पुष्टि की है कि उसने शराब पी रखी थी।

आरपीएफ का कहना है कि आरोपी ट्रेन के डिब्बे में महिलाओं से कथित रूप से बदतमीजी कर रहा था जिसके बाद उसकी देवदासन से कहासुनी होने लगी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शराब की टूटी बोतल से देवदासन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना के पीछे असली मकसद क्या था।

रेलवे पुलिस ने बताया कि देवदासन की आंख के पास चोट लगी तथा आरोपी के हाथ में भी जख्म पहुंचा।

Exit mobile version