Site icon Hindi Dynamite News

यूपी विधानसभा में पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- सदन को चर्चा का मंच बनाना है

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे। इस दौरान नए स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के सम्मान में उन्होंने भाषण दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी विधानसभा में पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- सदन को चर्चा का मंच बनाना है

लखनऊ: यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपना पहला भाषण दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन को चर्चा का मंच बनाना है।

यह भी पढ़ें: यूपी की 17वीं विधानसभा के अध्यक्ष बने हृदय नारायण दीक्षित

उन्होंने कहा कि, “लोकतंत्र में किसी को भी भेदभाव महसूस नहीं होना चाहिए।” उम्मीदों पर खरा उतरना है। हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए इसके लिए हमें विपक्षी दलों का भी सहयोग चाहिए। योगी ने विपक्ष से कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उनके सहयोग की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के आम जन की समस्यो को देखते हैं तो लगता है हम बहुत पीछे हैं। इसलिए यहां चर्चा-परिचर्चा का मंच बनाना है।

यह भी पढ़ें: हृदय नारायण दीक्षित का यूपी विधानसभा अध्यक्ष बनना तय

बता दें की हृदय नारायण दिक्षित को यूपी विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया है। उनके सम्मान में योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हृदय नारायण दीक्षित ने राजनैतिक और सामाजिक जीवन में सक्रियता के बाद भी जिस तरह से लेखन से समाज में योगदान दिया वह प्रेरित करने वाला है।

Exit mobile version