Site icon Hindi Dynamite News

CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी पहुंचे रामनगरी अयोध्या, हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन, 1,057 करोड़ की 46 योजनाओं की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब छह घंटे के प्रवास पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी पहुंचे रामनगरी अयोध्या, हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन, 1,057 करोड़ की 46 योजनाओं की सौगात

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब छह घंटे के प्रवास पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने यहां सबसे पहले श्रीराम राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की औऱ उसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किये। सीएम योगी ने मंदिर निर्माण के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण लिया। इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्यावासियों को 1,057 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी सम्मिलित हुए और रामनगरी अयोध्या में बटन दबाकर 1,056 करोड़ रुपये से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया। 

सीएम योगी यूपी सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र, चाबियां और अन्य दस्तावेजों को भी सौंपा और सम्मानित किया। 

सीएम योगी ने दर्शन-पूजन के बाद मंदिर मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। इसका निर्माण अयोध्या विकास प्राधिकरण कर रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आयुक्त सभागार पहुंचे। जहां पर उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों व विजन डॉक्यूमेंट को लेकर समीक्षा बैठक की।

Exit mobile version