CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम योगी यहां आज से लेकर कल तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2022, 4:31 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार की दोपहर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम योगी यहां दो दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सोमवार को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगी गोरखपुर पहुंचने पर शाम को तारामंडल स्थित कारपोरेट पार्क में बनने वाले उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के क्षेत्रीय कार्यालय भवन के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में यूपीआरटीओयू के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गीता प्रेस जाएंगे और चार जून को राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। 

मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह सात बजे जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
 

Published : 
  • 29 May 2022, 4:31 PM IST

No related posts found.