Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ दौरे पर सीएम योगी, कानून व्यवस्था करेंगे दुरुस्त

दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक में शामिल होने के बाद मंगलवार को यूपी सीएम मेरठ दौरे पर हैं। दौरे के दौरान योगी कानून व्यवस्था पर प्रमुखता से मंथन करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरठ दौरे पर सीएम योगी, कानून व्यवस्था करेंगे दुरुस्त

मेरठः दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक में शामिल होने के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर हैं। खरखोंदा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रय केंद्र पर किसानों से बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने शेरगढ़ी मलिन बस्तियों का पैदल ही निरीक्षण किया। फिर योगी ने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने मरीजों से मुलाकात भी की।

अधिकारियों और डॉक्टरों से मेडिकल कॉलेज का हाल पूछा। वहीं दूसरी तरफ योगी कानून व्यवस्था पर मंथन करेंगे। दौरे के बाद योगी ने औघड़नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।

Exit mobile version