Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी: देश में जातिवाद की नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आज लखनऊ में हुई। कार्यसमिति का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी: देश में जातिवाद की नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी

लखनऊ: योगी आदित्यानाथ ने आज लखनऊ में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया। कार्यसमिति की बैठक को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को देश का संचालन करना सिखा दिया है। अब देश में विकास की राजनीति ही चलेगी। धर्म, जाति, संप्रदाय तथा तुष्टीकरण की राजनीति अब समाप्त होने की ओर है। 

योगी के  संबोधन की महत्वपूर्ण बातें: 

1. शपथ लेने के बाद ही 24 घंटे के अंदर लोक कल्याण पत्र में जो हमने बात कहीं थीं सब पर काम शुरू किया

2. भ्रष्‍टाचार और गुंडाराज से सख्‍ती से निपट रही है सरकार

3. पहले दिन ही एंटी रोमियो स्कॉड का गठन कर महिलाओं को दी सुरक्षा 

3. लघु और सीमांत किसानों के 1 लाख तक के फसली ऋृण माफ किया इससे प्रदेश के 86 लाख किसान हुए लाभांवित 

4. अब तक 5500 करोड़ रुपये के गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान हो चुका है

5. यूपी में जिला मुख्‍यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्‍यालयों को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है

6. जिलों के प्रभारी मंत्री केंद्र और राज्‍य सरकारों की योजनाओं को प्राथमिकताओं के आधार पर लागू कराएंगे

7. 70 लाख युवाओं को आने वाले 5 वर्ष में रोजगार देना हमारा लक्ष्य

8. सरकार सीएचसी, पीएचसी और अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराएगी

9. 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़के गड्ढामुक्‍त 

10. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर गरीब कल्याण कार्ड जारी कर दी जाएंगी सुविधाएं

11. दहेज की कमी के चलते किसी बेटी की शादी न हो पाए ऐसी नौबत नहीं आने देंगे

Exit mobile version