Site icon Hindi Dynamite News

नक्सलवाद को लेकर दिल्ली में महामंथन जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के डीजीपी भी मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नक्सली हिंसा से निपटने के लिए एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। जहां दिल्ली के विज्ञान भवन में आज एक अहम बैठक चल रही है जिसमे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नक्सलवाद को लेकर दिल्ली में महामंथन जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के डीजीपी भी मौजूद

नई दिल्ली: नक्सली हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में नक्सली प्रभावित क्षेत्र के लगभग 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नक्सल समस्या को लेकर मंथन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ भी मौजूद हैं। सीएम योगी के साथ इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह समेत तमाम आला अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए अहम रणनीति भी तैयार की जा रही है।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने इस बैठक का ऐलान 25 अप्रैल को सुकमा नक्सली हमले के बाद रायपुर में किया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया था।

Exit mobile version