Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल और हरियाणा के सीएम ने की मुलाकात, इस खास परियोजना पर हुई चर्चा, जानिये पूरा अपडेट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और आदि बद्री बांध परियोजना तथा जल उपकर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिमाचल और हरियाणा के सीएम ने की मुलाकात, इस खास परियोजना पर हुई चर्चा, जानिये पूरा अपडेट

चंडीगढ़:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और आदि बद्री बांध परियोजना तथा जल उपकर सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा सरकार के बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि कुछ सीमाओं और सड़कों पर बातचीत के अलावा पानी और बिजली के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

खट्टर ने कहा कि बैठक के दौरान आदि बद्री बांध परियोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इससे दोनों राज्यों को फायदा होगा। आदि बद्री बांध परियोजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जल उपकर लगाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

खट्टर ने कहा कि इस उपकर का बोझ हरियाणा के लोगों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुरानी परियोजनाओं पर कोई उपकर नहीं लगा सकता है।

पिछले महीने, पंजाब और हरियाणा ने दावा किया था कि जल विद्युत उत्पादन अधिनियम, 2023 पर एचपी जल उपकर के तहत लगाया गया उपकर अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 का उल्लंघन है और दोनों राज्यों की विधानसभाओं ने भी इस कदम की निंदा करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव पारित किए थे।

 

Exit mobile version