Site icon Hindi Dynamite News

सीएम आदित्यनाथ योगी: पीएम के सपनों का प्रदेश होगा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार है। यह सरकार जाति, धर्म देखे बिना विकास कर रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम आदित्यनाथ योगी: पीएम के सपनों का प्रदेश होगा उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत की साख बढ़ाई। विकास का ढांचा कैसे होना चाहिए ये भारत से देखना चाहता और समझना चाहता है। नोटबंदी पर पूरी दुनिया की नजर थी, मोदी सरकार इसमें कामयाब रही। पिछले तीन साल में विकास दर बढ़ी। मोदी ने अर्थव्यवस्था की जान फूंकी।

पढ़िए योगी के भाषण की खास बातें..

पिछले तीन साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की विकास दर को साढ़े आठ प्रतिशत तक ले जाने में सफलता हासिल की।

नोटबंदी की घटना पर दुनिया इसके परिणाम देखना चाहती थी, और हमारे देश की अर्थव्‍यवस्था आगे जा रही है।

बीजेपी सरकार ने किसानों और गरीबों के विकास को लेकर अच्‍छा काम किया।

पीएम मुद्रा बैंक योजना बेहद अच्‍छी योजना थी। प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अच्‍छे अवसर प्राप्‍त हुए।

दुनियाभर में भारत का सम्‍मान बढ़ा ह।

26 साल से गोरखपुर के बंद पड़े फर्टिलाइज़र कारखाने को पीएम ने शुरू करवाया। पीएम ने गोरखपुर को एम्‍स दिया।

देश के अंदर बुनियादी ढांचे का विकास कैसा हो, यह मॉडल पीएम ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था।

इस सदन में आकर बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर मिला।

यूपी में विकास का ढांचा नहीं था, लेकिन अब यूपी के अंदर विकास का नया ढांचा 'सबका साथ सबका विकास' की तर्ज पर यूपी की नई सरकार स्थापित करेगी।

हम हर जाति, हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे।

हमारी पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है, मैं उसे निभाऊंगा।

यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा।

भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, और दंगों से मुक्त होगा यूपी।

हम यूपी को रोज़गार का अच्छा मॉडल देंगे।

यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है।

Exit mobile version