उत्तराखंड: नीती घाटी में फटा बादल, 4 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। चमोली जिले के नीति घाटी में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गर्इ। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2018, 10:48 AM IST

चमोली: उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। चमोली जिले के नीति घाटी में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गर्इ। इसके अलावा कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। 

मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस दौरान सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। 

घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव की टीम शवों की तलाश में जुटी है। बता दें कि इससे पहले चमोली जिले के मलारी क्षेत्र में बारिश के दौरान बादल फटने से 5 लोग मलबे में दब गये थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बादल फटने के बाद बीआरओ के मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।  बता दें कि भाप कुंड जोशीमठ से 50 किलोमीटर दूर नीति घाटी में स्थित है। 

Published : 
  • 21 July 2018, 10:48 AM IST

No related posts found.