Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद भरने लगा कपडा घर

डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद रोटरी क्लब के पास संचालित कपडा घर में बड़ा बदलाव आया है। कपड़ा घर फिर से कपड़ों से भरने लगा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद भरने लगा कपडा घर

महराजगंजः जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ ने 17 जनवरी को 'महराजगंज में कम हुई दानदाताओं की संख्या, कपड़ा घर भी पडा खाली', र्शीषक से खबर प्रकाशित की थी। इसका असर शनिवार को देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद समाजसेवियों ने महराजगंज मुख्य चौराहे के पास के कपड़ा घर में कपडे गरीबों के लिए रख दिए।

हालांकि कपड़ा घर में कपडों की संख्या कम दिखाई दे रही है। लेकिन ऐसी ही पहल रहे तो यहां खूब कपड़े गरीबों को मिल सकते हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि सभी लोग अगर थोडे-थोडे कपड़े का सहयोग करें तो गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।

Exit mobile version