Site icon Hindi Dynamite News

Climate Action Cell: जलवायु परिवर्तन संबंधी समस्याओं को रोकने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने किया ये खास काम

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य जलवायु कार्रवाई प्रकोष्ठ (एससीएसी) के गठन की मंजूरी दे दी है। यह प्रकोष्ठ जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं की रोकथाम और इससे जुड़ी नीतियों पर काम करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Climate Action Cell: जलवायु परिवर्तन संबंधी समस्याओं को रोकने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने किया ये खास काम

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य जलवायु कार्रवाई प्रकोष्ठ (एससीएसी) के गठन की मंजूरी दे दी है। यह प्रकोष्ठ जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं की रोकथाम और इससे जुड़ी नीतियों पर काम करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी आदेश में  कहा गया कि प्रकोष्ठ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन काम करेगा, जिसका प्रमुख एक निदेशक होगा। प्रकोष्ठ में पांच सदस्य भी होंगे जो जलवायु वित्त, आपदा शमन, अनुकूलन संबंधी विशेषज्ञ और परियोजना सलाहकार या अधिकारी होंगे।

आदेश में यह भी कहा गया कि प्रकोष्ठ जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनपीएसीसी) को लागू करने के लिए दिशानिर्देश देगा।

यह प्रकोष्ठ केंद्र सरकार, स्थानीय प्रशासकीय निकायों, गैर सरकारी संगठनों, पर्यावरण अनुसंधान तथा विकास के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों के बीच समन्वय भी स्थापित करेगा।

Exit mobile version