असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर झड़प, तीर-कमान और गुलेल से किया हमला , कोई हताहत नहीं

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में फिर से झड़प हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर तीर-कमान और गुलेल से हमला किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2023, 1:25 PM IST

शिलांग: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में फिर से झड़प हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर तीर-कमान और गुलेल से हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के अनुसार, मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले और असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर लापांगप गांव में मंगलवार को हुई इस झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दोनों राज्यों के पुलिस दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझाया जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

पुलिस ने झड़प वाले स्थान पर ग्रामीणों के जुटने पर रोक लगा दी। ऐसे में शांति तो बनी रही, लेकिन बुधवार को सुबह स्थिति तनावपूर्ण रही।

वेस्ट जंयतिया हिल्स जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए असम के कार्बी आंगलोंग जिले में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं।’’

Published : 
  • 27 September 2023, 1:25 PM IST

No related posts found.