Site icon Hindi Dynamite News

नहीं थम रही चुनावी रंगबाजी, चौक इलाके में जमकर चले ईट-पत्थर, आधा दर्जन घायल

महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विजयपुर में चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नहीं थम रही चुनावी रंगबाजी, चौक इलाके में जमकर चले ईट-पत्थर, आधा दर्जन घायल

चौक बाजार (महराजगंज): गुरुवार की दोपहर विजयपुर गांव बवाल का अखाड़ा बन गया। विजयी व हारे हुए प्रत्याशी के बीच आपस में कहा सुनी हो गयी। कुछ देर बाद  दोनो पक्षो में जम कर ईट पत्थर चले । इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विजयी प्रधान रमाकांत जायसवाल व दूसरे पक्ष के हारे हुए प्रधान जयहिन्द चौधरी के बीच चुनाव जीतने के बाद से तू तू मय मय व कहा सुनी चल रहा थी,  समर्थक जहां-तहां कोहराम मचाते फिर रहे थे। 

गुरुवार की दोपहर में जयहिंद के लोगों से जीते हुए प्रधान के लोगों से कहा सुनी होने लगी, कुछ देर बाद बात बढ़ गयी और गाली गलौज होने लगी।

ग्राम प्रधान रमाकान्त जायसवाल का कहना है कि हारे हुए प्रत्याशी जयहिन्द चौधरी के लोगों ने हमारे घर पर हाथ मे ईट पत्थर व डंडा लेकर चढ़ गए। 

इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, ग्रामीणों ने घटना की सूचना चौक पुलिस को दी, सूचना पाते ही सीओ निचलौल डीके उपाध्याय, एसओ चौक बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए चौक भेज दिया, गांव में शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। 

साथ ही दोनो पक्षों के लोगों को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने उठा ले गयी। 

Exit mobile version