Site icon Hindi Dynamite News

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, जानिये क्या हुआ टकराव

पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में कथित गड़बड़ी के खिलाफ उत्तर 24 परगना जिले में प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, जानिये क्या हुआ टकराव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में कथित गड़बड़ी के खिलाफ उत्तर 24 परगना जिले में प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह झड़प बृहस्पतिवार को उस वक्त हुई जब अकाईपुर रेलवे स्टेशन के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अवरुद्ध सड़क को खुलवाने का पुलिसकर्मी प्रयास कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि इस झड़प में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने पंचायत चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं द्वारा गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए अकाईपुर में हुए विरोध मार्च में हिस्सा लिया था।

जैसे ही मंत्री इलाके से निकले कुछ प्रदर्शनकारियों ने अकाईपुर रेलवे स्टेशन के समीप सड़क को बंद कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने बंद रास्ते को खुलवाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तकों के साथ मारपीट की, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके पर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाजपा के स्थानीय नेता प्रदीप बनर्जी ने दावा किया कि इस घटना के वक्त वहां पार्टी का कोई नेता मौजूद नहीं था।

बनर्जी ने कहा, ''पंचायत चुनावों के दौरान पुलिस के गायब रहने से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने कानून प्रवर्तकों पर हमला किया और उनके (पुलिस) वाहनों के शीशे तोड़ दिए।''

Exit mobile version