Site icon Hindi Dynamite News

गोवा में सीआईएसएफ कर्मी ने हिंदी भाषा को लेकर तमिल महिला को परेशान किया : स्टालिन का आरोप

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि गोवा हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को इसलिए परेशान किया क्योंकि उसने पुलिस अधिकारी को बताया था कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा में सीआईएसएफ कर्मी ने हिंदी भाषा को लेकर तमिल महिला को परेशान किया : स्टालिन का आरोप

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि गोवा हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल ने एक तमिल महिला को इसलिए परेशान किया क्योंकि उसने पुलिस अधिकारी को बताया था कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस कथित घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्टालिन ने कहा कि जब सीआईएसएफ के एक कर्मी ने महिला से हिंदी में बात की तो उसने कहा कि वह हिंदी भाषा नहीं जानती है तथा उसे इस मुद्दे पर धमकाया गया।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तमिल में किए एक पोस्ट में कहा कि सीआईएसएफ कर्मी ने यह कहते हुए भाषण दिया कि तमिलनाडु भारत में है और भारत में सभी लोगों को हिंदी आनी चाहिए और यह बहुत निंदनीय है।

मुख्यमंत्री ने पूछा कि सीआईएसएफ कर्मी को यह बात कौन बताएगा कि हिंदी संविधान में केवल एक आधिकारिक भाषा के तौर पर दर्ज है न कि राष्ट्रीय भाषा के रूप में। उन्होंने कहा कि संघीय व्यवस्था वाला भारत विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोगों की धरती है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ कर्मियों को सभी भाषाओं को सम्मान देना चाहिए और संघवाद को मजबूत करना चाहिए।

 

Exit mobile version