Site icon Hindi Dynamite News

सिप्ला का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये पर

 प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) में 45 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये रहा। घरेलू एवं अमेरिकी बाजार में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिप्ला का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये पर

 

नयी दिल्ली: प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) में 45 प्रतिशत बढ़कर 526 करोड़ रुपये रहा। घरेलू एवं अमेरिकी बाजार में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसे 362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,739 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 5,260 करोड़ रुपये थी।

सिप्ला ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,802 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 2,517 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल राजस्व 2021-22 के 21,763 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 22,753 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के प्रत्येक शेयर पर 8.50 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

 

Exit mobile version