Uttar Pradesh: चीनी नागरिक को तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पिछले महीने बिना वैध दस्तावेजों के सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए चीनी नागरिक को यहां एक स्थानीय अदालत ने तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 11:52 AM IST

लखीमपुर खीरी: पिछले महीने बिना वैध दस्तावेजों के सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए चीनी नागरिक को यहां मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

विशेष अभियोजन अधिकारी एस पी यादव ने  कहा कि जांच अधिकारी ने अदालत से चौथी बार वांग गाउजुन (26) की पुलिस हिरासत देने का अनुरोध किया जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने स्वीकार कर लिया।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने 17 फरवरी को चीनी नागरिक को भारत-नेपाल सीमा पर गौरीफंटा में उस समय पकड़ा था जब वह बिना वैध दस्तावेजों के सीमा पार करके नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।

Published : 
  • 1 March 2023, 11:52 AM IST

No related posts found.